शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी दस्तावेजों पर मां का नाम अनिवार्य

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Cabinet Meeting: जल्‍द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है. इसी बीच आचार संहिता लगने के पहले ही महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने कैबिनेट बैठक का सिलसिला और तेज कर दिया है. कैबिनेट मीटिंग में शिंदे सरकार ने दों दिनों में ही कई अहम फैंसले लिए हैं.

इनमें प्लेसमेंट के साथ कई विकास परियोजनाएं और फंड वितरण जैसे सरकारी फैसले लिए गए हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में शिंदे सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सभी सरकारी दस्‍तावेजों में हर व्‍यक्ति को अब से मां का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट बैठक में कुछ और भी बड़े निर्णय लिए गए है.

कैबिनेट बैठक में शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

  • अब सभी सरकारी दस्तावेजों में व्‍यक्ति को मां का नाम लिखना अनिवार्य है.
  • मुंबई के बंद पड़ी 58 मिल के वर्कर्स को सरकारघर देगी.
  • बीडीडी चॉल और झुग्गी निवासियों के घर पर जो स्टांप ड्यूटी लग रही थी उसमें सरकार द्वारा कटौती की जाएगी.
  • अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दी गई है.
  • मुंबई में 300 एकड़ जमीन पर विश्व स्तरीय सेंट्रल पार्क बनाने की मंजूरी मिली है.

 ये भी पढ़ें :- 

Latest News

Petrol Diesel Prices: चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 24 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version