महाशिवरात्रि: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया महादेव का रुद्राभिषेक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi in Gorakhpur: भगवान शिव की उपासना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने भरोहिया के पितेश्वरनाथशिव मंदिर में जलाभिषेक तथा गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगल कामना की. इसके पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने करने के बाद रुद्राभिषेक किया.

पितेश्वरनाथ शिव मंदिर में सीएम ने किया दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार की सुबह लखनऊ से पीपीगंज के भरोहिया स्थित पितेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचे. यहां बाबा पितेश्वरनाथ का दर्शन-पूजन के बीच जलाभिषेक कर सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की. पांडवकालीन मान्यता वाले पितेश्वरनाथ मंदिर का गोरक्षपीठ से गहरा नाता है.

गोरक्षपीठाधीश्वर हर महाशिवरात्रि पर यहां जलाभिषेक करने आते हैं. जलाभिषेक करने के बाद सीएम ने भरोहिया में शिव मंदिर के सामने स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ के परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना.

इसके बाद भरोहिया से गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश झुकाकर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात गोरखनाथ मंदिर परिसर में मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में उन्होंने भगवान शंकर का दुग्ध, दही, घी, मधु और शर्करा से पंच स्नान तथा गो दुग्ध और गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया.

मठ के पुरोहित एवं वेदपाठी ब्राह्मणों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने हवन तथा आरती कर चराचर जगत के कल्याण के लिए महादेव शिव से प्रार्थना की.

Latest News

PNB को 13,500 रुपये की चपत लगाने वाला मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों की चपत लगाने के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में...

More Articles Like This

Exit mobile version