Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. आज के दिन ही 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.बापू की याद में इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. आज सुबह पीएम मोदी राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/8Aed7iVGY4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
ये लोग भी रहे मौजूद
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य लोग भी राजघाट पर मौजूद रहे. इन सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/DK2GwMBGVq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
एक्स पर किया पोस्ट
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है.
I pay homage to Pujya Bapu on his Punya Tithi. I also pay homage to all those who have been martyred for our nation. Their sacrifices inspire us to serve the people and fulfil their vision for our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
30 जनवरी को हुई थी गांधी जी की हत्या
आपको बता दें कि 30 जनवरी को मनाया जाने वाला शहीद दिवस देश को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी को समर्पित है. अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए और 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. गांधी जी के निधन के बाद उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को बेहद दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है.
ये भी पढ़ें-