Mahatma Gandhi Death Anniversary: ‘खुद में वो बदलाव लाइए जो… जानिए बापू के प्रेरक विचार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024: प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि मनाई जाती है. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले हात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर गांधी जी की हत्या कर दी. बापू की याद में इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. गांधी जी सच्चे अर्थों में एक युग पुरुष थे और उनका पूरा जीवन ही लोगों के लिए प्रेरणा है. गांधी जी की पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं उनके महान विचारों के बारे में…

महात्मा गांधी के आर्दश और अनमोल विचार

1. आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए
मानवता एक महासागर है
यदि समुद्र की कुछ बूंदें गंदी हैं
तो समुद्र मैला नहीं होता है.

2. व्यक्ति और कुछ नहीं
केवल अपने विचारों का उत्पाद होता है
वह जो सोचता है
वही बन जाता है.

3. पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आपसे लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे !

ये भी पढ़ें- Positive News: मोदी सरकार 30 शहरों को करेगी भिखारी मुक्त, एक्शन प्लान तैयार

4. जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो,
वह खुद में लेकर आओ.

5. आंख के बदले आंख की भावना
पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.

6. धैर्य का एक छोटा-सा हिस्सा,
एक टन उपदेश से बेहतर है.

7. सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं
बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं.

8. हमें इस तरह जीना चाहिए
जैसे हम कल ही मरने वाले हैं
हमें इस तरह सीखना चाहिए
जैसे हम वर्षों जीवित रहने वाले हैं.

9. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है
क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है!

10. आजादी का कोई अर्थ नहीं है
यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हो.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version