महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahatma gandhi death anniversary: आज देशभर में महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि‍ मनाई जा रही है. ऐसे में ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने गांधी की समाधि राजघाट पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य नेताओं ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान महात्‍मा गांधी के याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया.

पीएम मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट

इसी बीच महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि‍ पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्‍हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजं‍लि दी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्‍गज नेता मौजूद रहें. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पीएम ने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि गांधी के आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. साथ ही उन्होंने अपने देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया.

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. उन्होंने अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि गांधी जी केवल एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं. सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं– पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है. राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी बापू को दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बापू को याद में उनकी पुण्यतिथि‍ पर उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित की. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते. महात्मा गांधी बलिदान दिवस पर बापू को विनम्र श्रद्धांजलि.

इसे भी पढें:-अमेरिका विमान हादसे में अब तक 19 की मौत, मदद के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर

 

Latest News

Bomb Threat To Dwarka Court: दिल्ली के द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली

Bomb Threat To Dwarka Court: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के द्वारका...

More Articles Like This