Accident in JNL Stadium: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास एक पंडाल गिर गया है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना स्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. बचावकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
#WATCH | Police say more than 8 people have been injured after a temporary structure installed near Gate number 2 of Jawaharlal Nehru stadium collapsed pic.twitter.com/Dc5sZTwqyb
— ANI (@ANI) February 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा था, इस कार्यक्रम को लेकर पंडाल लगया गया था. ये पंडाल गेट नंबर 2 के पास लगा था.
सुबह करीब 11 बजे के आसपास पूरा पंडाल अचानक गिर गया और इसके भीतर जितने लोग थे, सभी दब गए. आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम राहत बचाव कार्य में लग गई.
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं, सर्च ऑपरेशन जारी है. पंडाल से घायलों को निकाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर 20 से अधिक एंबुलेंस को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Hema Malini: अयोध्या राम मंदिर में दर्शन को पहुंची हेमा मालिनी, मंदिर को लेकर कही ये बात