‘जीवन में नए उत्साह का संचार करे…’, PM मोदी-सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान के साथ-साथ दान का विशेष महत्व है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.”

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाई. सीएम योगी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, “मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है. सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं. आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है. देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है. कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है. देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 Live: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने दी…

 

Latest News

भारतीय स्मार्टफोन बाजार को Iphone की बिक्री ने किया बूस्ट, एक्सपोर्ट से मिला बढ़ावा

वित्त वर्ष 2025 में भारत सरकार ने स्मार्टफोन निर्यात को 20 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है,...

More Articles Like This

Exit mobile version