किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी, इस्तीफा नामंजूर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mamta Kulkarni:  ममता कुलकर्णी से ममता नंद गिरी बनी पूर्व अभिनेत्री इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते कुछ समय से ममता अध्‍यात्‍म के क्षेत्र में आईं और उनकों किन्‍नर अखाड़े का महामंडलेश्‍वर बना दिया गया. हालांकि इस मुद्दे को लेकर विरोध होने लगा. ऐसे में पिछले दिनों उन्‍होंने किन्‍नर अखाड़े के महामंडलेश्‍वर पद से इस्‍तीफा दे दिया था. वहीं अब ममता कुलकर्णी से जुड़ी बड़ी खबर आई है.

 कुलकर्णी ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह महामंडलेश्वर पद पर बनी रहेंगी.  वीडियों में उन्‍होंने कहा कि उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया गया है. वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी. वहीं किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से ममता के महामंडलेश्वर पद पर बने रहने की पुष्टि की.

महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा नामंजूर

ममता कुलकर्णी ने वीडियो संदेश में कहा कि, 2 दिन पहले मेरे गुरु आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उन्होंने यह इस्तीफा अस्‍वीकार कर दिया है. मैंने जो गुरु भेंट अपने आचार्य को दी थी, वह महामंडलेश्वर बनने के बाद भंडारे के लिए दी जाती है. मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने वापस मुझे इस पद पर बैठाया. मैं आगे चलकर अपना पूरा जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी.

इससे पूर्व 10 फरवरी को ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा था ‘मैं यमाई ममता नंद गिरि अपने पद से इस्तीफा देती हूं. किन्नर अखाड़े और दूसरे संतों के बीच मुझे महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर परेशानी हो रही है.’ उन्होंने कहा था, ’25 साल तपस्या के बाद मुझे यह सम्मान मिला था. मैंने देखा कि मुझे महामंडलेश्वर पद दिए जाने से कई लोगों को आपत्ति है. मैंने चैतन्य गगन गिरि महाराज के सानिध्य में 25 वर्ष घोर तपस्या की.’

किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर हुई थी कड़ी आपत्ति

बता दें कि किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विरोध जताया था. ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्‍तीफा देने के साथ ही इस पद के बदले दो लाख रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया था. बीते 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी थी.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में बम विस्फोट, काम पर जा रहे 9 मजदूरों की मौत

 

 

 

 

Latest News

प्रत्येक में प्रभु को देखने वाला हमेशा उनके सानिध्य का करता है अनुभव: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, प्रभु प्रेम उन्नत करता है, और काम अधःपतन करता...

More Articles Like This

Exit mobile version