मणिशंकर अय्यर के बयान पर फिर बवाल, 1962 के युद्ध को लेकर की टिप्पणी; कांग्रेस ने भी किया किनारा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mani Shankar Aiyar statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनके एक बयान ने सियासी बवाल मचा दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए. पाक के पास परमाणु बम है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. जब इस मामले ने तूल पकड़ी तो कांग्रेस को उनके बयान से किनारा करना पड़ा. मणिशंकर अय्यर ने इस बार 1962 के युद्ध को लेकर टिप्पणी की है.

क्या है मामला

कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने इस बार 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के लिए ‘कथित’ और ‘गलती से’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. जब उनके बयान पर बवाल मचा, इसके बाद मणिशंकर अय्यर को माफी मांगनी पड़ी. वहीं, उनके बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘संशोधनवाद (रिवीजनिज्म) का निर्लज्ज प्रयास’ करार दिया.

कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर बवाल के बाद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अय्यर ने ‘गलती से’ और ‘कथित’ आक्रमण शब्द का इस्तेमाल करने के लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगी है. जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी. उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रेस पार्टी मूल शब्दावली से खुद को अलग करती है. इसी के साथ जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साल 2020 में चीन की घुसपैठ के लिए उसे ‘क्लीन चिट’ देने का भी आरोप लगाया.

जानिए क्या बोले कांग्रेस के सिनियर नेता अय्यर

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ के एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा, “…अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया.” इसके बाद बीजेपी ने अय्यर को घेरना शुरू कर दिया. जब इस बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांगी. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.”

यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस का यू टर्न, समलैंगिक पुरुषों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मांगी माफी

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This