Manipur News: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव को लेकर सीएम ने कहा कि उन्होंने असम के सीएम को केवल इसलिए चीनी बोल दिया क्योंकि वे असम से हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एन बीरेन सिंह ने कहा, “ऐसा लगता है कि इंडी अलायंस अज्ञानी नस्लवादियों का समूह है जिसे कि हमारे देश के इतिहास और भूगोल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.”
‘असम के सीएम को केवल इसलिए चीनी बोल दिया क्योंकि…’
सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी पोस्ट में सैम पित्रोदा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘पहले सैम पित्रोदा और अब तेजस्वी यादव जो पूर्वोत्तर के लोगों को लेकर नस्लीय सोच का शिकार हुए हैं. यह दुर्भाग्पूर्ण है कि तेजस्वी यादव जैसे राजनीतिक नेता ने असम के सीएम को केवल इसलिए चीनी बोल दिया क्योंकि वे असम से हैं.’ अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि “हम उतने ही भारतीय हैं, जितना कि देश के दूसरे हिस्से के लोग और हमें इसका प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए इंडी अलायंस का यह नस्लभेद हमेशा के लिए बंद होना चाहिए.” इससे पहले असम में जुमे की नमाज़ की छुट्टी को कैंसल करने वाले फ़ैसले पर तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा था.