Manipur Violence: इस समय मणिपुर में म्यांमार के करीब 900 आतंकवादी दाखिल हो चुके है, जो राज्य में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में है. इस बात का दावा खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई है, जिसपर मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने भी सहमति जताई है. इसके साथ ही राज्य में आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कुकी बहुल इलाके में दाखिल हुए आतंकी
राज्य के म्यांमार से सटे पहाड़ी इलाकों (कुकी बहुल इलाका) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि म्यांमार से जो आतंकवादी मणिपुर में दाखिल हुए है, वो ड्रोन चलाने में भी माहिर हैं. फिलहाल खुफिया विभाग की रिपोर्ट को राज्य के सभी एसपी और पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है.
मैतेई इलाको को निशाना बनाने के फिराक में आतंकी
दरअसल इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये आतंकी 30-30 के गुट में राज्यभर में फैलना चाहते है. इसके साथ ही ये मैतेई बहुल इलाकों को निशाना बनाने में साजिश को अंजाम देने के कोशिश में है. ऐसे में खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को लेकर राज्य के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह का कहना है कि हमें इस रिपोर्ट पर भरोसा करना चाहिए. दरअसल, एक सितंबर से मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:-Kanpur Accident: सड़क किनारे से रहे दो बुजुर्गों को कार ने सुलाई मौत की नींद