दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पदयात्रा का आगाज आज से हो चुका है। मनीष सिसोदिया शनिवार को सुबह दिल्ली के सबसे प्राचीन कालकाजी मंदिर पहुंचे और मां कालका का आशीर्वाद लिया। बता दें कि इससे पहले, वो कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे थे।
जेल से जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल
मनीष सिसोदिया ने कहा, जेल से बाहर आने के बाद मैं कालकाजी मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचा। मैंने दिल्ली की जनता की प्रार्थना सुनने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
सिसोदिया की पदयात्रा का आगाज
सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली मनीष सिसोदिया के पदयात्रा की शुरुआत कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश से हुई। पदयात्रा के पहले दिन सिसोदिया ग्रेटर कैलाश की अलकनंदा मार्केट पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया को खुद के बीच देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। बच्चों द्वारा हाथ से लिखे ‘वेलकम बैक मनीष सिसोदिया सर’ का पोस्टर देख सिसोदिया अभिभूत हो गए और सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद दिया। वहीं, उन्हें देखकर महिलाओं का दर्द भी छलक उठा और उन्होंने राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।