100 रु में बि‍क रहे 1 रुपये के नोट, करेंसी खरीदने के लिए मची होड़, जानिए क्या है इसका पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से कनेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manmohan Singh Signature Notes: भारत के महान अर्थ शास्‍त्री व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह देश के अकेले ऐसे पीएम थे, जिनके हस्ताक्षर नोट पर थे. बता दें कि मनमोहन सिंह साल 1976 में देश के वित्त सचिव रहे. जबकि 1982 से 1985 तक आरबीआई के गवर्नर रहे.

दरअसल, एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि बाकी सभी करेंसी पर आरबीआई गवर्नर के साइन होते हैं, ऐसे में मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर 1 रुपये से लेकर सभी करेंसी पर है और अब उनके निधन के बाद पूर्व पीएम के साइन वाले नोट खरीदने के लिए होड़ सी मच गई.

धड़ाधड़ बिक रहे ये नोट

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन एंटीक सिक्के और नोट बेचने वाले प्लेटफॉर्म BidCurios पर मनमोहन सिंह के साइन वाले नोट धड़ाधड़ बिक रहे हैं. वहीं, एक समय ऐसा था कि ये नोट आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे. हालांकि, वेबसाइट पर ये नोट अभी भी मिल रहे हैं.

12,500 रुपये में मिल रहे ये नोट

खास बात ये है कि मनमोहन सिंह के साइन वाला 1 रुपये का नोट अभी 100 रुपये का मिल रहा है. जबकि 2 रुपये का नोट 40 रुपये का मिल रहा है. वहीं, 16 नोटों का सेट 12,500 रुपये में मिल रहा है. इसमें एक रुपये के 5 नोट, दो रुपये के तीन नोट, 5 रुपये के दो नोट, दस रुपये के तीन नोट और 20, 50 और 100 रुपये के एक एक नोट हैं.

इसे भी पढें:-अफगानिस्तान, कनाडा, मालदीव समेत कई देशों के नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जाहिर किया गहरा दुख, दी श्रद्धांजलि

Latest News

Manmohan Singh Funeral: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जा रहा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे के करीब निगमबोध घाट पर...

More Articles Like This