पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manoj Kumar: हिन्दी सिनेमा के मशहूर एक्टर रहे मनोज कुमार का बीमारी के दौरान बीते शुक्रवार को निधन हो गया. वह कई दिनों बीमार से चल रहे थे. उन्होंने शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद आज (शनिवार) को उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिग्गज अभिनेता को पवन हंस श्मशान घाट में उनके बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी. राष्ट्र भक्ति से सराबोर फिल्मों के लिए जाने वाले मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

अमिताभ बच्चन नम आंखों से दी अंतिम विदाई

दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ, अरबाज खान पिता सलीम खान के साथ, सुभाष घई, राजपाल यादव, अनु मलिक, प्रेम चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने मनोज कुमार का अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी. इस दौरान अमिताभ बच्चन सहित तमाम कलाकारों की आंखें झलक पड़ी.

पत्नी शशि गोस्वामी की हालत देख छलक पड़ी लोगों की आंखें

अंतिम संस्कार से पहले मनोज कुमार का पार्थिव शरीर घर लाया गया. जहां कई कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. फूल चढ़ाकर सबने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान उनकी पत्नी शशि गोस्वामी की हालत देखकर सबकी आंखें भर आई.  मनोज कुमार की पत्नी शशि ने रोते-बिलखते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी. उन्होंने पहले मनोज कुमार को माला पहनाई और फिर उन्हें आखिरी बार चूमते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी.

लंबे समय से बीमार चल रहे थे मनोज कुमार

आपको बता दे कि अभिनेता मनोज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिग्गज अभिनेता डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार को ‘उपकार’, ‘पूरब-पश्चिम’, ‘रोटी-कपड़ा’ और ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों के लिए मशहूर थे. भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया. मनोज कुमार को उनके फिल्‍मी करियर में सात बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 1992 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. वहीं 2016 में मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इस दिग्गज नेता के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This