आतंकियों को खत्‍म करके आऊंगा घर… दो हफ्ते बाद थी सचिन की शादी, रुला देगी शहीद के पिता की ये मांग

Must Read

Martyr Sachin Laur: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक सेना के 5 जवान शहीद हो चुके हैं. जिनमें यूपी के आगरा जिले के रहने वाले भारतीय सेना में कैप्टन शुभम गुप्ता और अलीगढ़ में रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लॉर ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. इसी दौरान शहीद पैराट्रूपर सचिन लॉर के पिता ने मीडिया से बातचीत के वक्‍त बताया कि आने वाले 8 दिसबंर 2023 को उनके बेटे की शादी थी. जिससे पहले ही वो शहीद हो गए.

मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन लॉर के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थी, निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके थे. 8 दिसंबर को सचिन लॉर की शादी होने वाली थी, लेकिन, उससे पहले ही उनका बेटा देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गया.

नम आखों से शहीद के पिता ने बताई चाहत

सचिन के पिता ने बताया कि सेना की तरफ से आए फोन में उनके बेटे के दोस्त ने कॉल कर कहा कि उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया है. बेटे के शहीद होने पर सरकार से किसी खास मांग को लेकर किए गए सवाल पर उन्‍होंने नम आंखों से कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार उनके शहीद बेटे की याद में स्मृति द्वार, एक खेल का मैदान बनाने के साथ गांव में एक सड़क का निर्माण कर दे.

कमांडों बनना चाहते थे सचिन

सचिन के पिता का कहना है कि सचिन बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होकर कमांडों बनना चाहता था साथ ही वो देश की सेवा करते हुए आतंकवादियों से लड़ना चाहता था. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के दौरान जब उनकी सचिन से बात हुई तो उसने कहा कि वह दो आतंकियों को मार गिराया गया है और बचे हुए आतंकियों को खत्म करने के बाद वो वापस आ जाएगा. आपको बता दें कि आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में भारतीय सेना के कैप्टन लेवल के 2 अधिकारी समेत 3 सैनिक शहीद हो गए हैं.

ये भी पढ़े:-DDA Scheme: दिल्‍ली में घर के लिए सुनहरा मौका, पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से मिलेगा फ्लैट, रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू

Latest News

Lucknow News: मोदी जी की सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी है : डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow News: संसद के दोनों सदनों से बजट सत्र में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को शनिवार को राष्ट्रपति...

More Articles Like This