Fire In New Delhi-Darbhanga Superfast Express: देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों भीषण आग की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं. बोगी में लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं.
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: सराय भोपत रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
(वीडियो सोर्स: यात्री) pic.twitter.com/fj6TjuvPYs
इस घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली इनपुट के अनुसार जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच में धुआं देखा था. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को धुएं की सूचना देकर ट्रेन रुकवाई. ट्रेन रुकने के साथ ही यात्रियों को बाहर निकाला गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कोच में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि ये आग किस वजह से इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.