PM Modi Mauritius visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा. पीएम मोदी को ये सम्मान भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया. पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर तमाम नेताओं ने बधाई दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी
अपनी खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई. पीएम मोदी के लिए यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उनकी वैश्विक राजनीति का एक और सम्मान है, जो वसुधैव कुटुम्बकम के प्राचीन मंत्र के साथ अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को आकार दे रहा है. यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक हर्ष का क्षण है.”
Congratulations to PM Shri @narendramodi Ji on being announced as the recipient of the highest award of Mauritius, the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean. This 21st international award for Modi Ji is another honor to his global statesmanship,…
— Amit Shah (@AmitShah) March 11, 2025
पीएम मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय है और यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उन्हें किसी अन्य देश द्वारा प्रदान किया गया है. इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा कि मोदी पांचवे विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
मॉरीशस के पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच ही तो आया हूं. यहां की हवा में, यहां की मिट्टी में, यहां के पानी में अपनेपन का एहसास है. यहां की मिट्टी में हमारे पूर्वजों का खून और पसीना मिला हुआ है. मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने, मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है.