Weather Updates: इस समय देश के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण हालात खराब हो गए हैं. हीटवेव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर ऐसा लग रहा है जैसे आग की लहरें हों. इन सब के बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार इतनी जल्दी इस तपती गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत समेत मैदानी इलाकों में भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
इन राज्यों में लू का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ लू चलेगी. वहीं, इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 30 मई तक भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. 1 जून के बाद मौसम में थोड़ी नरमी देखने को मिल सकती है.
Heat wave to severe heat wave conditions most likely to continue over plains of Northwest India, West Madhya Pradesh pic.twitter.com/wG8IxqJsOZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 27, 2024
गर्मी से राहत अभी नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से 30 मई तक राजधानी दिल्ली के साथ आस पास के इलाकों में तापमान में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके बाद 31 मई के बाद राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार देश के मैदानी इलाकों में लू की स्थिति देखने को मिलेगी. अगले तीन दिनों तक गर्मी का यही सितम देखने को मिलेगा. इसके बाद धीरे-धीरे गर्मी से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ 27 से 29 मई तक कई इलाके भीषण गर्मी से प्रभावित रहेंगे. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से 30 मई तक गर्मी का यही सितम देखने को मिल सकता है.
दक्षिण भारत के मौसम का मिजाज
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार अगले 5 दिनों तक मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार 27 से 31 मई के बीच केरल और माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगर बात करें तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक की तो यहां पर आंधी, बिजली के साथ बारिश की संभावना है.
पहाड़ पर मौसम का हाल
मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी पहाड़ों को लेकर भी दी है. मौसम विभाग की मानें तो 27 से 31 मई तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी के साथ 30 और 31 मई को लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी बारिश देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: इस देश ने लैब में तैयार किए लाखों मच्छर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह