Mausam Samachar: इस समय देश के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मुंबई और गोवा में तो लगातार बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों बारिश हुई थी, इसके बाद से बादलों की आवाजाही लगी है. बारिश को लेकर एक बार फिर से भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. गोवा, मुंबई, केरल, लक्षद्वीप और तटीय इलाकों में बारिश का यह सिलसिला देखने को मिलेगा. वहीं, मैदानी इलाकों में गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जानिए दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण राजधानी समेत एनसीआर के इलाके में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली में बदरा जमकर बरसेंगे. सोमवार को राजधानी समेत आस पास के इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली थी. वहीं, दोपहर बाद आसमान में बादल देखने को मिला था.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. विभिन्न जिलों में बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से जनजवीन पूरी तरीके से प्रभावित है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज प्रदेश में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रूस और ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा से पहले कही ये बात