Weather News: फरवरी का अंतिम सप्ताह जल्द ही शुरू होने जा रहा है. ऐसे में देश के उत्तरी हिस्सों से ठंड ने वापसी कर ली है. विभिन्न राज्यों में ठंड लगभग खत्म हो गई है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस वजह से पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं.
आज यानी 19 फरवरी से देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी है. जहां बारिश होने का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है, उसमें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल है. बता दें इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज का रेट
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजधानी दिल्ली में देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ दिनों यानी 19 से 22 फरवरी के बीच दिल्ली के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. हालांकि 22 फरवरी के बाद से मौसम साफ होने लगेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी में मौसम का हाल
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो आज राजधानी में मौसम साफ रहेगा. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश होने की संभावना है. बता दें आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आस पास रह सकता है. वहीं, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हवा चलने की संभावना है.
देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल
जानकारी दें कि भारत मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार 22 फरवरी तक राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है. आज कई हिस्सों में तेज हवा के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि 22 फरवरी के बाद तमाम जगहों पर मौसम साफ होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Kalki Dham: लाइव देखिए PM Modi कर रहे कल्कि धाम का शिलान्यास, हजारों साधु संत उपस्थित