Mausam Samachar: कल यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज आंधी और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया. आंधी-पानी के चलते दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, आज यानी शनिवार को भी यहां मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
शुक्रवार की रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज और कल यानी शनिवार और रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. फिलहाल अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में 40 डिग्री से ऊपर तापमान के जाने की संभावना नहीं है. आगामी बुधवार से यहां एक बार फिर लू के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कल यानी शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश देखने को मिली. बारिश के चलते यहां भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. आज यानी शनिवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में शनिवार और रविवार को 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें बिहार के मौसम की तो यहां भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 13 मई तक बिहार के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के चलते कई जगहों पर तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
बाकी राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें बाकी राज्यों के मौसम की तो 12-13 मई को हरियाणा, राजस्थान में शनिवार को धूलभरी आंधी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल मध्य, पूर्व और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 13 मई तक गरज, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही केरल, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और ओडिशा में बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में आज आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है. कुल मिलाकर अगर बात करें देशभर के मौसम की तो अगले तीन से चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना है.