Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने अप्रैल के महीने में सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं. कई जगहों पर पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में लू चलने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों, ओडिशा के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों गंभीर लू की स्थिति देखने को मिल सकती है.
अगले पांच दिन भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय में भीषण लू का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते गर्मी प्रचंड रुप ले ली है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी हीटवेव की भी संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी.
Today, Heat Wave to severe heat wave conditions prevailed in most parts over Gangetic West Bengal; in Few parts over Saurashtra & Kutch, Bihar, Sub-Himalayan West Bengal and Odisha and Heat wave conditions in isolated pockets over Jharkhand, Kerala, Konkan and Rayalaseema. pic.twitter.com/Hnu15bE1Zm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 29, 2024
30 अप्रैल से लू का रेड अलर्ट
देश के अलग-अलग हिस्से में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, तो कहीं बारिश से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल से गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों, ओडिशा के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनने की संभावना है.
रेड अलर्ट क्षेत्र- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, रायलसीमा. हीट स्ट्रोक का खतरा.
ऑरेंज अलर्ट क्षेत्र- उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक.
मई में कैसा रहेगा मौसम?
अप्रैल महीने में ही मई जून वाली गर्मी पड़ रही है. जब अप्रैल में इस कदर गर्मी है तो मई में क्या होगा? मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल से मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत में बारिश पर टोटली एक लंबा ब्रेक लग जाएगा. जिसके बाद गर्मी की तपिश बढ़ जाएगी. मई माह के पहले सप्ताह से ही गर्मी अपने चरम पर होगी. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई शहरों के तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएंगे. इस बार गर्मी का ये दौर लंबे समय तक यानी मई ही नहीं बल्कि जून तक देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-