Pune Metro News: पुणे मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक अपडेट है. आगामी 10-15 दिनों में पुण मेट्रो नेटवर्क पर कुछ स्टेशनों के नाम बदल दिए जाएंगे. महा मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार उठती मांग को लेकर ऐसा करने की तैयारी है. एक खबर के अनुसार, पिछले साल, महा मेट्रो ने भोसरी, बुधवार पेठ और मंगलवार पेठ स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था. अब महा मेट्रो ने कहा है कि स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
बदले हुए नाम क्या होंगे
खबर के अनुसार, कॉरिडोर वन पर पिंपरी-चिंचवाड़ में भोसरी स्टेशन का नाम अब नासिक फाटा हो जाएगा. बुधवार पेठ स्टेशन का नाम बदलकर कस्बा पेठ कर दिया जाएगा. वहीं मंगलवार पेठ स्टेशन के जगह पर आरटीओ नाम होगा. भोसरी स्टेशन के नामकरण से पैसेंजर्स में काफी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई, क्योंकि भोसरी का उपनगर मेट्रो लाइन से 5 किलोमीटर दूर है, स्टेशन का नाम अभी भी भोसरी ही है. कहा गया है कि इसका नाम नासिक फाटा स्टेशन होना चाहिए था, क्योंकि यह वास्तव में वहीं पर है.
स्टेशन का नाम बदलने का भी किया गया था अनुरोध
रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों ने बुधवार पेठ स्टेशन का नाम बदलने का भी आग्रह किया था, क्योंकि बुधवार पेठ आमतौर पर पुणे के रेड-लाइट जिले से जुड़ा है. चूंकि आरटीओ कार्यालय मंगलवार पेठ में है, इसलिए यात्रियों ने स्टेशन का नाम बदलकर आरटीओ स्टेशन करने का सलाह दिया.
ये भी पढ़ें :- वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए सीएम योगी ने दिए 10 करोड़, जानिए क्या बोले राज्यपाल