Metro Update: बैंगलुरु में रहने वाले लोग, जो मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं उनके लिए जरूरी अपडेट है. बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने कहा है कि 3 अक्टूबर यानी कल ग्रीन लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से सस्पेंड कर दिया गया है, ताकि नए सेक्शन के वैधानिक सुरक्षा निरीक्षण की सुविधा मिल सके. BMRCL ने इस बारे में जानकारी दी है. बीएमआरसीएल ने कहा है कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) द्वारा नागासांद्रा और मदावरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित विस्तार के सुरक्षा निरीक्षण के वजह से ऐसा किया गया है. यह 3.14 किमी लंबे नागासंद्रा-मदावरा मार्ग इस महीने के अंत में खुलेगा. 3 और 4 अक्टूबर को निरीक्षण होगा.
📢Please note: #GreenLine
>No trains between Peenya Industry & Nagasandra from 10am to 2pm, Oct 3. https://t.co/DGf6THlaM1— Bangalore Metro Updates (@WF_Watcher) October 1, 2024
कब से कब तक नहीं मिलेगी मेट्रो ट्रेन
जानकारी के अनुसार, बैंगलुरु मेट्रो के यात्रियों के लिए 3 अक्टूबर को, नागासांद्रा और पीन्या इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेंगी. हालांकि ग्रीन लाइन पर पीन्या इंडस्ट्री और सिल्क इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवाएं जारी रहेंगी. सिल्क इंस्टीट्यूट से नागासांद्रा के लिए रवाना होने वाली आखिरी ट्रेन सुबह 9 बजे निकलेगी. इस अवधि में, ग्रीन लाइन पर केवल पीन्या इंडस्ट्री और सिल्क इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेनें चलेंगी. अगर आप कल इस रूट पर सफर करने वाले थे तो आपको दूसरे विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है.
पर्पल लाइन पर सर्विसेज अप्रभावित
इसी तरह, सिल्क इंस्टीट्यूट से सुबह 9 बजे चलने वाली ट्रेन उपरोक्त कटौती से पहले नागासांद्रा तक जाने वाली आखिरी ट्रेन होगी. बीएमआरसीएल ने आश्वासन दिया कि पर्पल लाइन पर सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्किल) और उनकी टीम 3 और 4 अक्टूबर को किए जाने वाले निरीक्षण में यह आकलन करेगी कि यह खंड यात्री यातायात के सार्वजनिक परिवहन के लिए उपयुक्त है या नहीं. बता दें कि बीएमआरसीएल ने इसे खोलने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्रः नागपुर में फंदे से लटकते मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव, जांच में जुटी पुलिस