MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य के कई शहरों में मेट्रो दौड़ाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के कई और शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना है.
एमपी के सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल के परेड ग्राउंड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए चयनित नगरीय निकायों को अवॉर्ड दे रहे थे. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी मेट्रो दौड़ाने की योजना है. सीएम ने अपने कार्यक्रम में कहा कि एमपी के लोगों के लिए मेट्रो कभी सपना हुआ करती थी.
इन शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी
मध्य प्रदेेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल निर्माण की योजना है. आने वाले दिनों में रेलवे क्रासिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही 334 पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. इसी के साथ उन्होंने भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए 8 स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया. सीएम मोहन यादव ने रिमोट दबाकर 8,837 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.
स्वच्छता में करें भागीदारी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में राष्ट्रवासियों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी का आह्वान किया था. मध्य प्रदेश को देश में स्वच्छता में अग्रणी होने का सौभाग्य मिला है. सीएम ने आगे कहा कि इंदौर शहर को 7 वीं बार देश का स्वच्छतम शहर चुना गया है. भोपाल देश में पांचवां स्वच्छ शहर वहीं श्रेष्ठ स्वच्छ राजधानी है.
यह भी पढ़ें: Om Prakash Rajbhar: असली ‘पीडीए’ एनडीए में है, वहां यह सिर्फ एक नारा है …