माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, दुनिया के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं ठप; विमान नही भर पा रहे उड़ान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Microsoft Server Down: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. इस समय दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज में दिक्कत आने के कारण दुनिया के कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

सेवाओं के ठप होने की वजह से टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में दिक्कतें आ रही हैं. भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों के कई हवाई अड्डों पर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्पाइसजेट, इंडिगो, अकासा एयरलाइंस ने तकनीकी खामी की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में खामी के कारण ये सेवाएं प्रभावित हुई हैं. भारत की इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने बताया कि सर्वर में परेशानी के कारण सभी सेवाएं प्रभावित हैं. एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक- आउट सिस्टम पूरी तरीके से ठप है. बुकिंग सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. सर्वर ठप होने का सबसे ज्यादा असर विमान संचालन पर पड़ा है. कई एयरपोर्ट्स से विमान ना उड़ान भर पा रहे हैं और ना लैंड कर पा रहे हैं.

सर्वर के डाउन होने से अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है. इस वजह से नॉन इमरजेंसी कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेललिया में भी बैंकिंग से जुड़े कामों में काफी परेशानियां आ रही है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This