Microsoft Server Down: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. इस समय दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज में दिक्कत आने के कारण दुनिया के कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
Delhi Airport tweets, “Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted. We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers. Passengers are requested to be in touch with the airline concerned… pic.twitter.com/QK3Fhu471u
— ANI (@ANI) July 19, 2024
सेवाओं के ठप होने की वजह से टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में दिक्कतें आ रही हैं. भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों के कई हवाई अड्डों पर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्पाइसजेट, इंडिगो, अकासा एयरलाइंस ने तकनीकी खामी की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है.
#TravelUpdate: Due to infrastructure issues with our service provider, some of our online services, including booking, check-in and manage booking services will be temporarily unavailable. Currently we are following manual check-in and boarding processes at the airports and hence…
— Akasa Air (@AkasaAir) July 19, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में खामी के कारण ये सेवाएं प्रभावित हुई हैं. भारत की इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने बताया कि सर्वर में परेशानी के कारण सभी सेवाएं प्रभावित हैं. एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक- आउट सिस्टम पूरी तरीके से ठप है. बुकिंग सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. सर्वर ठप होने का सबसे ज्यादा असर विमान संचालन पर पड़ा है. कई एयरपोर्ट्स से विमान ना उड़ान भर पा रहे हैं और ना लैंड कर पा रहे हैं.
सर्वर के डाउन होने से अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है. इस वजह से नॉन इमरजेंसी कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेललिया में भी बैंकिंग से जुड़े कामों में काफी परेशानियां आ रही है.