Meera Road Riots: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले रविवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके में भयंकर बवाल देखने को मिला था. इसके बाद वहां पर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके में उस दिन से ही तनाव का माहौल है. इस तनाव को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. इस घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीरा रोड पर हुए बवाल के बाद से अब तक इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.
‘इलाके में पुलिस बल तैनात’
इस इलाके में बुलडोजर एक्शन भी किया गया है. हैदर चौक स्थित मौजूद अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया है. बता दें कि कि रविवार को जय श्रीराम की झंडे लगी गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. वहीं, सोमवार की सुबह राम की शोभा यात्रा निकालने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी.
#WATCH | Mumbai: Illegal structures and encroachments razed by bulldozers in the Naya Nagar area of Mira Road where Ram Mandir Pranpratishtha celebrations were stone pelted: Maharashtra Government
(Morning visuals) pic.twitter.com/F7plB9cPgF
— ANI (@ANI) January 24, 2024
मामले में हो रही राजनीति
यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. पुलिस इलाके में मुस्तैद है. इस मामले में एआईएमआईएम के सांसद ने बयान जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एआईएमआईएम के सांसद ने घटना को लेकर कहा कि मीरा रोड एक संवेदनशील क्षेत्र है और वहां कोई बंदोबस्त क्यों नहीं किया गया. सी ग्रेड के नेताओं को नफरत भरे बयान देने और माहौल खराब करने की इजाजत क्यों दी जा रही है. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. पुलिस को अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए न कि अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव में. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र शांतिपूर्ण रहे.
उल्लेखनीय है कि इस इस घटना के संबंध में डीसीपी जयंत बजबले ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को हुई घटना के बाद 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया. हमें 5 दिन की कस्टडी हमें मिली है. महानगरपालिका की तरफ से आज बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने परिवारवाद पर बोला करारा हमला, केंद्र सरकार से की एक और मांग