PM Modi Tamil Nadu Visit: लोकसभा चुनाव नजदीक है. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां काफी तेज कर दी हैं. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस यात्रा से साफ है कि बीजेपी का फोकस दक्षिण की करीब 129 लोकसभा सीटों पर है. पीएम मोदी का ये दूसरा तमिलनाडु दौरा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से इन तीनों राज्यों में बीजेपी को अच्छा बल मिलने की संभावना है. आइए आपको पीएम मोदी का शेड्यूल बताते हैं.
मिशन दक्षिण पर पीएम मोदी
आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम कन्याकुमारी के अगाथीस्वरम में विवेकानन्द कॉलेज में आयोजित किया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद केरल में पथनमथिट्टा लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिल एंटनी के लिए भी प्रचार करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को तेलंगाना की मल्काजगिरी में रोड शो करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए तमिलनाडु में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी विवेकानन्द कॉलेज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम पर क्या बोला विपक्ष
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर निशाना साधा है. स्टालिन के बयान पर तमिल मनीला कांग्रेस के अध्यक्ष जीके वासन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चुनावी बुखार ने डीएमके को पकड़ लिया है. जानकारी दें कि तमिल मनीला कांग्रेस ने तमिलनाडु में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. जीके वासन ने आगे कहा कि पीएम की हर यात्रा से एनडीए का प्रतिशत बढ़ता है. इसका मतलब है कि जीत पक्की है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: आज हो सकता है बिहार में कैबिनेट विस्तार! इन चेहरों को मिल सकती है जगह