Uttarakhand News: उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) एक बार फिर से गरीब और अनाथ कन्याओं की शादी करवाने जा रहे हैं. जिसको लेकर पीरान कलियर में मेहवड़ कलां गांव के पास क्रिकेट मैदान में तैयारियां चल रही हैं. इस बार के सामूहिक विवाह आयोजन में 151 गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आज (4 मार्च) को होगा.
समारोह में 50 हजार मेहमान होंगे शामिल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश कुमार कन्याओं पर पुष्प वर्षा भी करेंगे. कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
पहले भी गरीब कन्याओं की करवा चुके हैं शादी
ये पहली बार नहीं है जब विधायक उमेश कुमार गरीब कन्याओं का विवाह करवाएंगे. इससे पहले भी उन्होंने गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी करवाकर मिसाल पेश की है. आपको बता दें कि उन्होंने इस पहल की शुरुआत लक्सर से की थी. सबसे पहले उमेश कुमार ने 7 कन्याओं, उसके बाद 23 और फिर 61 के बाद ऋषिकुल मैदान में 121 गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी का आयोजन कराया था. इसी कड़ी में अब आज (4 मार्च), 2024 को एकबार फिर से उमेश कुमार 151 कन्याओं का विवाह करवाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: Varanasi News: योगी सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में यूपी के किसानों ने किया विदेश का दौरा