Modi 3.0 Govt: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दुनियाभर के नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. अमेरिका, यूक्रेन, इस्राइल और फ्रांस जैसे देशों से पहले ही पीएम मोदी को बधाई मिल चुकी है. वहीं अब डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भी पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने भी डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का धन्यवाद किया और अपने पोस्ट पर उन्हें तुलसी भाई कहकर संबोधित किया. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई. मैं #हेल्थफॉरऑल के लिए भारत के सहयोग को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”
Congratulations Prime Minister @narendramodi on your reelection. I look forward to continuing @WHO–#India close collaboration for #HealthForAll.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) June 5, 2024
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
डब्ल्यूएचओ प्रमुख द्वारा किए गए पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धन्यवाद मेरे दोस्त तुलसी भाई. डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. भारत में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर #हेल्थफॉरऑल की दिशा में हमारे संयुक्त प्रयासों को जोड़ता है.
Thank you my friend Tulsi Bhai ! India's cooperation with WHO promotes our vision of ‘One Earth One Health’. The first WHO Global Centre for Traditional Medicine in India adds to our joint efforts towards #HealthForAll. https://t.co/kJihsbm63F
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2024