Modi Cabinet minister list: शपथ से पहले मोदीमय हुआ कर्तव्य पथ, ये सांसद बन सकते हैं मंत्री; देखिए पूरी लिस्ट!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi Cabinet 3.0: आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बार मोदी कैबिनेट में बीजेपी के अलावा एनडीए के घटक दलों की हिस्सेदारी भी नजर आने वाली है. जिन सांसदों को इस कैबिनेट में जगह मिलने वाली है, उनको फोन आ रहे हैं. इसी के साथ कर्तव्य पथ को नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले पोस्टर से पाट दिया गया है. आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बात करें अतिथियों की तो, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देश विदेश के तमाम अतिथि शामिल होंगे. जिनके राजधानी दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है.

पोस्टर से पटा कर्तव्य पथ

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. कर्तव्य पथ को पोस्टरों से पाट दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी जा रही है. इन पोस्टर्स पर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी सब मोदी को चुनते हैं.’ जैसे नारे लिखे गए हैं. एनडीए के सभी दलों में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खासा उत्साह है. वहीं, जो सांसद पीएम मोदी के साथ कैबिनेट की शपथ लेंगे, उनको पीएम आवास पर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

पीएम आवास पर चाय की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि मोदी 3.0 कैबिनेट में 41 सांसद मंत्री बनाए जा सकते हैं. जो सांसद मंत्री बनेंगे उन सभी को पीएम आवास बुलाया गया है. सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की जा रही है. ये सांसद बनने वाले मंत्रियों की लिस्ट देखें…

  • अमित शाह,
  • जेपी नड्डा,
  • बीएल वर्मा,
  • पंकज चौधरी,
  • शिवराज सिंह चौहान,
  • अन्नपूर्णा देवी,
  • अर्जुन राम मेघवाल,
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया,
  • मनोहर लाल खट्टर,
  • नितिन गडकरी,
  • नित्यानंद राय,
  • हर्ष मल्होत्रा,
  • भागीरथ चौधरी,
  • एचडी कुमारस्वामी,
  • किरण रिजिजू,
  • जितिन प्रसाद,
  • रवनीत सिंह बिट्टू,
  • राजनाथ सिंह,
  • राव इंद्रजीत सिंह,
  • अजय टम्टा,
  • जीतन राम मांझी,
  • चिराग पासवान,
  • निर्मला सीतारमण,
  • सर्बानंद सोनोवाल,
  • जी किशन रेड्डी,
  • पीयूष गोयल,
  • जयंत सिंह चौधरी,
  • धर्मेन्द्र प्रधान,
  • बंदी संजय,
  • श्रीपद नायक,
  • जितेंद्र सिंह,
  • हरदीप पूरी,
  • शोभा करंदलाजे,
  • मनसुख मंडाविया,
  • ललन सिंह,
  • शांतनु ठाकुर,
  • रामदास अठावले,
  • राम मोहन नायडू,
  • सी पेन्नासानी,
  • रामनाथ ठाकुर,
  • प्रताप राव जाधव

यहां देख पाएंगे शपथ ग्रहण समारोह

NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथग्रहण समारोह को भारत के राष्ट्रपति के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा आप नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं. शपथग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण शाम 7.15 बजे दूरदर्शन पर किया जाएगा. आप दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव शपथग्रहण समारोह देख सकेंगे. इसके इलावा आप एनडीए सरकार के शपथग्रहण को भारत एक्सप्रेस चैनल, द प्रिंटलाइन्स वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी लाइव देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet: इन सांसदों को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह, चिराग, जयंत समेत इन नेताओं को आया फोन

More Articles Like This

Exit mobile version