Free Ration Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार की फ्री अनाज योजना को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की घोषणा खुद पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान की थी. इस योजना को आज केंद्र सरकार ने आने वाले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया है. इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा फायदा होने वाला है.
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मुफ़्त अनाज योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने का फ़ैसला हुआ है. करीब 81 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलेगा. वहीं, इस काम में करीब 11.80 लाख करोड़ खर्च किया जाएगा.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, " पिछले 5 वर्षों में करीब 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए…प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है…इससे 81 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा…इसमें 11 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का खर्च… pic.twitter.com/vwxllDIXRh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
जानकारी दें कि पीएम अनाज योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान की गई थी. इसके बाद से योजना का विस्तार होता रहा है. अब इस योजना को आने वाले 5 सालों तक जारी रखा जाएगा.
वहीं उन्होंने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि मंत्रिमंडल ने आज रेप और POCSO एक्ट से संबंधित केसों की त्वरित सुनवाई के लिए चलाई जा रही फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की योजना को 3 वर्षों तक जारी रखने की स्वीकृति दी है.