Modi swearing ceremony: देश में हुए 18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. 9 जून यानी रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसमें शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नई दिल्ली पहुंची है.
ये विदेशी मेहमान भी समारोह में होंगे शामिल
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे. इन विदेशी मेहमानों में 2 देशों के राष्ट्रपति, एक देश के उप-राष्ट्रपति और 4 देशों के प्रधानमंत्री आएंगे. इसके साथ ही वंदे भारत के लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट भी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे. खास बात तो ये है कि इस समारोह में एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को भी बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जर्मनी ने पेश की लिथियम बैट्री वाली पनडुब्बी, भारतीय नौसेना के लिए साबित होगी गेमचेंजर, बंगाल की खाड़ी पर यूं होगी नजर