Mohan manjhi Oath ceremony: ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. आज भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने ये शपथ दिलाई. मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं. ये शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया गया है. इसी के साथ कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम मोदी
ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार होने जा रही है. विधायक दल के नेता मोहन चरण माझी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचे हैं. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, उत्तराखंज के सीएम पुष्कर धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने भी शिरकत की.
कौन- कौन बना मंत्री?
- कनक वर्धन सिंह देव
- प्रावती परिदा
- सुरेश पुजारी
- रबीनारायण नाइक
- नित्यानंद गोंड
- कृष्ण चंद्र पात्रा
- पृथ्वीराज हरिचंदन
- मुकेश महालिंग
- विभूति भूषण जेना
- कृष्ण चंद्र महापात्र
पूर्व सीएम भी हुए शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक भी शामिल हुए. नवीन पटनायक 24 साल से ओडिशा के सीएम रहे हैं. इस समारोह में पहुंचने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोहन चरण माझी से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: इंसानों में क्यों फैल रहा बर्ड फ्लू? भारत में भी मिला ऐसा केस; क्या नई महामारी बनेगा ये संक्रमण?