हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने पहले मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में भागीदारी की. उसके बाद पंचकूला में आयोजित भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित कसौली में बडौली के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज हो रखी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद बडौली की प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दोबारा नियुक्ति लटक गई है.
भाजपा हाईकमान उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार था, लेकिन दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद बडौली के विरोधियों ने हाईकमान के समक्ष उन्हें दोबारा जिम्मेदारी दिए जाने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद उनकी नियुक्ति को फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं, अब मोहन लाल बडौली ने सोनीपत में नौकरी करने वाली दिल्ली की महिला द्वारा कसौली में लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों पर अब चुप्पी तोड़ दी है. अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, मेरे ऊपर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
अनिल विज को लेकर क्या बोले मोहन लाल बडौली ?
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा इस्तीफे की मांग किए जाने पर मोहन लाल बडौली ने कहा कि इस बारे में मैं क्या जवाब दूं. अनिल विज हमारे वरिष्ठ मंत्री हैं. उन्हीं से पूछिए.
बता दें, 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली थाने में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (63) और राकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें महिला ने 3 जुलाई 2023 को कसौली के होटल में उसे जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. हिमाचल पुलिस इस बारे में अदालत में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल कर चुकी है. अभी तक मोहन लाल बडौली को इस केस में क्लीन चिट नहीं मिली है.