Monsoon Latest Update: जून के महीने में इस साल देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी देखने को मिला है. हीटवेव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन सब के बीच अब मौसम विभाग ने ऐसी अपडेट दी है, जिसको सुनने के बाद आप खुश हो जाएंगे.
दरअसल, मौसम विभाग ने मानसून को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. पिछले समय में दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी थी, जिसके बाद लगातार बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि हीटवेव अब समाप्त हो गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले 2 से तीन दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जाएगी.
दिल्ली में मानूसन की दस्तक कब
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 से पहले ही राजधानी दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में मानसून दस्तक दे देगा. जिससे तापमान में भी कमी होगी और गर्मी से भी निजात मिलेगी. अगले 5 से 6 दिनों के भीतर पूरे उत्तर भारत में मानसून आ जाएगा. मानसून को लेकर समय से पहले अपडेट दे दी जाएगी.
प्री-मानसून गतिविधियां तेज
राजधानी दिल्ली में प्री- मानसून की गतिविधियां अब तेज हो गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, रात के समय में तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया जा रहा है. इस समय राजधानी दिल्ली में तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है, हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है.
यूपी के कई जिलों में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिर्वतन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून पहुंच गया है. आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
जून में सबसे कम बारिश
अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो जून के महीने में इस साल सबसे कम बारिश हुई है. इस साल जून के महीने में राजधानी दिल्ली में केवल 5 दिन ही बारिश हुई है. वहीं, साल 2023 में जून के महीने में 17 दिन बारिश हुई थी.
यह भी पढ़ें: US NEWS: गर्मी ऐसी की पिघल गई पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की प्रतिमा, धंस गई मूर्ति