Monsoon Update: पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का सितम राजधानी दिल्ली के साथ समूचे उत्तर भारत में देखने को मिला था. अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. आज राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में झमाझम बारिश हुई. दोपहर के समय हुई बारिश के बाद इन इलाकों में मौसम काफी सुहाना हो गया है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के साथ आस पास के इलाकों में प्री- मानसून की गतिविधियां भी देखने को मिल रही है.
वहीं, रविवार यानी 23 जून को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अब हीटवेव का दौर समाप्त हो गया है.
आईएमडी का पूर्वानुमान
आईएमडी द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इसी के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबादी देखने को मिल सकती है. 24 जून से लेकर 30 जून तक दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
दिल्ली में कब आएगा मानसून
दरअसल, दिल्ली में अमूमन मानसून के आने की तारीख 30 जून है. कई बार इससे पहले भी मानसून यहां पर दस्तक दे देता है. इस बार मानसून का इंतजार काफी लंबा चला है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून इस बार भी 30 जून के आसपास दस्तक दे सकता है.
यूपी में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश से भी अब हीटवेव का प्रकोप समाप्त हो गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यानी जुलाई के पहले हफ्ते तक मानसून दस्तक दे सकता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस हफ्ते के मौसम की बात करें तो लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान की 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से सीधे यूएई पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात