ESIC में 17 लाख से अधिक नए कर्मचारियों ने दिसंबर में कराया पंजीकरण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

एंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Employees State Insurance Corporation) से दिसंबर में 17.01 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. इसके साथ ही 20,360 नई संस्थाओं ने पंजीकरण कराया है. शुक्रवार को सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई.श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कहा, दिसंबर के दौरान जोड़े गए कुल 17.01 लाख कर्मचारियों में से 8.22 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 48.35% है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं.

यह आंकड़ा दिखाता है कि देश में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. पेरोल डेटा का लिंग-आधार पर विश्लेषण दिखाता है कि दिसंबर में ईएसआईसी स्कीम में 3.46 लाख महिला कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ है. इसके अलावा 73 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों भी इस स्कीम से जुड़े हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) का डेटा जारी किया गया था.

इसमें बताया गया था कि शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक के आयु वर्ग के लोगों में एलएफपीआर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बढ़कर 50.4% हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 49.9% पर था. शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक के पुरुषों के लिए एलएफपीआर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बढ़कर 75.4% हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 74.1% था. शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक के महिलाओं के लिए एलएफपीआर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बढ़कर 25.2% हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 25% था.

रोजगार का एक और सूचकांक माना जाने वाला श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक के लोगों के लिए अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बढ़कर 47.2% हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 46.6% था. शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक के पुरुषों के लिए डब्ल्यूपीआर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बढ़कर 70.9% हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 69.8% था. शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक के पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में गिरकर 6.4% हो गई है, जो कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6.5% थी.

–आईएएनएस

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version