इस लेडी डॉन से शादी करने वाला है कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने दी कस्टडी पेरोल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gangster Kala Jathedi: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी शादी करने जा रहा है. गैंगस्टर काला जठेड़ी को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने कस्टडी पेरोल दी है. काला जठेड़ी की शादी राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ होगी. 12 मार्च को काला जठेड़ी जेल से पेरोल पर बाहर आएगा.जिसके बाद दिल्ली में रीति रीवाजों के साथ शादी होगी. काला जठेड़ी शादी के बाद 13 मार्च को सोनीपत में बने नगए घर में गृह प्रवेश करेगा. इसके लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पेरोल भी दी गई है.

कौन है गैंगस्टर काला जठेड़ी?

काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है .जठेड़ी हरियाणा में जिला सोनीपत के जठेड़ी गांव का निवासी है. उसे लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है. 29 सितंबर 2004 को वो अपने साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया था. उसे 30 जुलाई, 2021 में यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था.

शुरुआत में काला जठेड़ी लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था, लेकिन धीरे-धीरे जठेड़ी ने अपना पूरा गैंग बना लिया और वसूली करने के साथ-साथ, वो विवादित संपत्तियों के ​कब्जे में भी दखल देने लगा. इन सब मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था, लेकिन वो इतना कुख्यात बन गया कि हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी इनाम की राशि को बढ़ाकर सात लाख कर दिया था.

अनुराधा कैसे बन गई लेडी डॉन

वहीं लेडी डॉन अनुराधा हरियाणा के सीकर रानी सती रोड की रहने वालीहै. उसने अपराध की दुनिया में तब कदम रखा जब वह शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद कंगाल हो गई थी. उसी के बाद से उसने जरायम की दुनिया का रुख कर लिया. जहां पर उसकी मुलाकात राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल से हुई. धीरे-धीरे उन लोगों की नजदीकियां बढ़ने लगीं, जिसके बाद वह इनके गैंग मे शामिल हो गयी. कुछ समय बाद अनुराधा गैंग की मुख्य सदस्य बन गई.

इसी दौरान उसने सीकर के एक व्यापारी का अपहरण किया. इस मामले को लेकर पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपये इनाम घोषित किया था. 27 जून 2006 को बहुचर्चित जीवणराम गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद के अपहरण के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version