Mahakumbh 2025: यूपी के अमेठी से सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज (Mouni Maharaj) ने महाकुंभ में गैर सनातनियों के आने पर रोक लगाने की मांग की है. मौनी महाराज ने संतों के बयान के समर्थन में वीडियो जारी करके महाकुंभ से पहले गैर सनातनियों को लेकर मांग उठाई है. उन्होंने कहा, गैर सनातनियों का महाकुंभ में प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए.
मौनी महाराज ने महाकुंभ 2025 में गैर सनातनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बता दें कि मौनी महाराज समय-समय पर धर्म को लेकर आवाज उठाते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है. गौरीगंज के बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने कहा कि महाकुंभ में गैर सनातनियों का प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो. गैर सनातनी लोग जिस तरीके से धर्म के प्रति अपशब्द प्रयोग करते हैं और धर्म के खिलाफ बोलते हैं ऐसे में गैर सनातनियों का प्रवेश भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित होना चाहिए.
मौनी महाराज ने आगे कहा, महाकुंभ 2025 लगने जा रहा है. ऐसे में गैर सनातनियों के ना आने का हम समर्थन करते हैं. इसके साथ ही अखाड़ा परिषद का जो बयान है, उसका भी हम समर्थन करते. मौनी महाराज ने कहा, जब गैर सनातनी भारत को नहीं मानते गंगा को नहीं मानते मेरे देवी-देवताओं को नहीं मानते, धर्म को नहीं मानते और मेरे मठ मंदिरों में रहकर अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग करते हैं, तो ऐसे लोगों को प्रयागराज आने की कोई आवश्यकता नहीं.
जब मक्का सिर्फ मुसलमान का है तो….
सगरा पीठाधीश्वर ने आगे कहा, जब मक्का सिर्फ मुसलमान का है तो प्रयागराज हम सनातनियों का है, वहां सिर्फ सनातनियों को ही इजाजत मिलनी चाहिए. सनातनियों को ही दुकान मिलनी चाहिए. सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए कि वहां का हर व्यक्ति सनातनी हो हिंदू हो वह मां गंगा को माने राम को माने और सनातन धर्म को माने और मां गंगा में डुबकी लगाई यही हमारी मांग है.