MP: छतरपुर में हादसे का शिकार हुई ट्रेन, गीता जयंती एक्सप्रेस के एक डिब्बें में लगी आग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP New; Train Caught Fireमध्यप्रदेश के छतरपुर में रविवार सुबह एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. आज गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि इस घटना के वजह से ट्रेन करीब एक घंटे लेट पहुंची.

रेलवे कर्माचारियों ने कोच से धुआं निकलता देखा

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ईशानगर थाने के निकट सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. कुरुक्षेत्र और खजुराहो के बीच चलने वाली इस ट्रेन को ईशानगर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकना था. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गीता जयंती एक्सप्रेस (11842) आगे बढ़ी रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के D5 coach से धुआं निकलते हुए दिखा.

इस वजह से लगी आग

उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्रों के इस्‍तेमाल से आग पर काबू पा लिया. यादव ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में रबड़ के गर्म होने के वजह से आग लगी. उन्होंने बताया कि कोच को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :- हरियाणा में कांग्रेस की हार पर भड़के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, जानिए क्या कहा…

 

Latest News

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Ballia: भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें कार्यकर्ताओं का ही सबसे बड़ा योगदान है।...

More Articles Like This

Exit mobile version