MP News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. बता दें कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम करीब 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले है. पीएम मोदी वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना भी शुरू करेंगे. पीएम मोदी आज विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जलापूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
500 स्थानों पर होगा कार्यक्रम
पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा मध्य प्रदेेश में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बता दें कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहेंगे मौजूद. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के साथ 500 प्रमुख स्थानों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे.
वैदिक घड़ी का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन शहर में भारतीय पंचांग या समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे. यह विश्व की पहली ऐसी घड़ी है जिसमें “समय गणना की भारतीय प्रणाली दुनिया की सबसे पुरानी, सूक्ष्म, शुद्ध, त्रुटि रहित, प्रामाणिक और विश्वसनीय प्रणाली है.”
ये भी पढ़ें- Dindori Road Accident: MP के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, 21 घायल