MP News: श्रावन माह के पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया. बता दें कि उमा भारती हर वर्ष सावन माह में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचती हैं. इसी क्रम में आज भी वे भगवान शंकर के दबरा में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं.
दर्शन-पूजन के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि आज सावन माह का पहला सोमवार है और बाबा महाकाल विश्व के पालनहार है. मुझे आज प्रसन्नता है कि बाबा महाकाल का बेटा आज मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री है.
उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा, यहां पर दर्शनथियों के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. यहां पर भगवान के दरबार में वीआईपी और आम श्रद्धालु दोनों ही एक समान भगवान के दर्शन कर रहे हैं और अच्छी व्यवस्थाएं यहां पर मंदिर समिति द्वारा की गई है.
वहीं दूसरी ओर दुकान और होटल के बाहर नाम लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही इस सवाल का जवाब दें तो अच्छा है.