MP: आज (गुरुवार) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं. टीआरपी लाइन हेलीपैड पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने राष्ट्रपति की अगवानी की. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीधे कार्यक्रम स्थल होटल रूद्राक्ष पहुंचीं, जहां उन्होंने सफाई मित्रों का सम्मान किया और उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन का भूमि पूजन किया. राष्ट्रपति ने महाकाल का दर्शन-पूजन किया.
“जय श्री महाकाल” के साथ राष्ट्रपति ने की संबोधन की शुरुआत
राष्ट्रपति ने सफाई कर्मियों के सम्मान के दौरान अपने संबोधन की शुरुआत “जय श्री महाकाल” के साथ की. उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में सदियों से संस्कृति और सभ्यता की परंपरा निरंतर बनी हुई है. उज्जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र भी रहा है. इस दौरान राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी जनसेवा यात्रा स्वच्छता के कार्य से ही शुरू हुई थी. नोटिफाइड एरिया काउंसिल की अध्यक्ष रहते हुए वे प्रतिदिन एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण करती थीं. पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता अभियान देशव्यापी बन गया है, जिससे अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. राष्ट्रपति ने अंत में भी “जय महाकाल” का उदघोष किया.
राष्ट्रपति ने इन सफाई मित्रों का किया सम्मान
राष्ट्रपति ने कहा कि इंदौर लगातार 7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है, जो गौरव की बात है. उज्जैन भी नए मानदंड गढ़ रहा है, जिसमें स्वच्छता मित्रों का अहम योगदान है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने रश्मि टांकले (वार्ड क्रमांक 13), किरण खोड़े (वार्ड क्रमांक 14), शोभा घावरी (वार्ड क्रमांक 33), अनीता चावरे (वार्ड क्रमांक 38) और गोपाल खरे (वार्ड क्रमांक 47) का सम्मान किया. इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट और प्रतिमा बागरी भी मंचासीन रहे.
झांझ-डमरू की ध्वनि से हुआ राष्ट्रपति का स्वागत
राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में दर्शन कर बाबा महाकाल आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके आगमन पर महाकाल मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. झांझ और डमरू की ध्वनि से राष्ट्रपति का स्वागत किया गया.
पहली बार उज्जैन की यात्रा पर राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की यह पहली उज्जैन यात्रा है, जिसमें उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक-पूजन किया और मंदिर परिसर में श्रमदान किया. उन्होंने महाकाल महालोक का भ्रमण कर पाषाण से भगवान शिव और सप्त ऋषि की मूर्तियां बनाते हुए पुरी (ओडिशा) के शिल्पकारों से संवाद किया.
मुख्यमंत्री बोले- रेटिंग से हिसाब से देंगे रुपये
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सम्मान समरोह में कहा कि प्रदेश में स्वच्छता कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा उनके शहर की रेटिंग के हिसाब से रुपये दिए जाएंगे. उज्जैन को तीन रेटिंग मिली है, इसलिए यहां के सफाईकर्मियों को 3 हजार रुपये दिए जाएंगे.