100 Goats Died Road Accident: यूपी के आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Agra-Delhi Expressway) पर घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह कई गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गईं. इस हादसे में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, अलीगढ़ में यह दुर्घटना तब हुई जब खराब विजिबिलिटी के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए.
इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था. इस जोरदार टक्कर में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गयी. इस टक्कर में तीन ट्रकों समेत 6 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
मुजफ्फरनगर में एक और घटना
इसी तरह की एक घटना मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनसठ फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण 15 से अधिक वाहनों के आपस में टकराने से एक ट्रक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुजफ्फरनगर में यह घटना बुधवार (15 जनवरी) सुबह हुई, जब घने कोहरे के कारण लगभग शून्य दृश्यता के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हाईवे पर 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. सर्किल ऑफिसर रूपाली राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.” दुर्घटना के बाद जाम हुआ हाईवे अब क्लीयर हो गया है और यातायात बहाल हो गया है.