बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दीपावली की भीड़ के दौरान मची भगदड़, 9 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bandra Railway Station Stampede: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं, वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

दिवाली और छठ पूजा के लिए भारी संख्या में लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं, जिसके कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जा रहा है. इसी बीच य़ात्री आज सुबह ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे. ट्रेन के आते ही लोगों ने भगदड़ मचाना शुरू कर दिया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं और वहीं 2 घायल यात्रियों का बांद्रा भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लोग बेकाबू

दरअसल, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 बजकर 10 मिनट पर छूटने वाली थी, लेकिन री शेड्यूल होने के कारण गाड़ी आज सुबह प्लेटफॉर्म पर आई. रात में 3:30 बजे गाड़ी के स्टेशन पर आते ही लोग जल्दबाजी में बोगियों में चढ़ने लगे. वहीं, जनरल बोगी में लोग चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करने लगे, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.

रेलवे के सीआरपीओ ने दी जानकारी

इस घटना की जानकारी देते हुए पश्चिमी रेलवे के सीआरपीओ विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन नंबर 22921 मुंबई से गोरखपुर के लिए चलाई जाती है. इस ट्रेन के सारे डब्बे जनरल यानी अनारक्षित होते हैं. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही लोगों ने गाड़ी में चढ़ना शुरू कर दिया. रेलगाड़ी चालू हालत में थी, जब लोगों ने उसके अंदर चढ़ना शुरू किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, पुंछ में पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़

More Articles Like This

Exit mobile version