Rahul Gandhi के बयान पर बिफरा Mumbai Press Club, इस बात को लेकर जताई आपत्ति

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान पत्रकारों को कथित तौर पर गुलाम कहे जाने पर मुंबई प्रेस क्लब ने कड़ी आपत्ति जताई है और नेता विपक्ष पर तीखा पलटवार किया है. प्रेस क्लब ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे अपनी आलोचना को मीडिया मालिकों और उद्योग के भीतर संरचनात्मक मुद्दों की ओर मोड़ें. एक प्रेस बयान में, मुंबई प्रेस क्लब ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने के लिए सही आलोचना की जाती है, तो राहुल गांधी द्वारा पत्रकारों का बार-बार मजाक उड़ाना और उनका उपहास करना भी निंदा के योग्य है.

मुंबई प्रेस क्लब ने राहुल गांधी के बयान पर जताई आपत्ति

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि पत्रकार अपने आकाओं के ‘गुलाम होते हैं, वे उनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.’ जिसके बाद मुंबई प्रेस क्लब (Mumbai Press Club) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुंबई प्रेस क्लब ने राहुल गांधी की “गुलाम” वाली टिप्पणी पर चिंता जताते हुए कहा, लोकसभा में विपक्ष के नेता को केवल बयान देने के बजाय पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए ठोस उपायों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

पत्रकारों का मजाक उड़ाना निंदनीय है- मुंबई प्रेस क्लब

मुंबई प्रेस क्लब ने आगे कहा, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलेआम प्रेस वार्ता से बचने के लिए आलोचना सही है, तो राहुल गांधी द्वारा पत्रकारों का बार-बार मजाक उड़ाना और उनका उपहास करना भी निंदनीय है. क्लब ने कहा, महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के बारे में बहुत ही तीखी टिप्पणी की, उन पर सत्ताधारी शासन के अधीन होने का आरोप लगाया और उन्हें ‘अपने मालिकों का गुलाम’ करार दिया. पत्रकारों की दुर्दशा के प्रति चिंता के बावजूद उनकी टिप्पणियों में एक प्रकार की संवेदना थी, जिसकी गहन जांच की आवश्यकता है. प्रेस क्लब ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी भारत में श्रमजीवी पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों और पत्रकारिता की स्थिति के मूल कारणों पर विचार किया है.

अनियंत्रित कॉन्ट्रैक्ट है पत्रकारों की खराब स्थिति की वजह

मुंबई प्रेस क्लब ने आगे कहा, आज पत्रकारों की खराब स्थिति की वजह अनियंत्रित कॉन्ट्रैक्ट है, जो आंशिक रूप से 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई नवउदारवादी नीतियों से प्रेरित थी. पत्रकारों ने यूनियन बनाने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों सहित महत्वपूर्ण अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें हासिल किया. कॉन्ट्रैक्ट ने एकाधिकार वाले मीडिया घरानों को पत्रकारों को मनमाने ढंग से नौकरी से निकालने की अनुमति दी, जिससे यूनियन कमजोर हुई और पत्रकार असुरक्षित हो गए.

पत्रकार व्यक्तिगत जोखिम उठाकर व्यवस्था के खिलाफ करेंगे विद्रोह

प्रेस क्लब के बयान में आगे कहा गया कि अगर राहुल गांधी सच में पत्रकारों की दुर्दशा को लेकर चिंतित हैं, तो शायद उन्हें अपनी आलोचना मीडिया मालिकों और उद्योग के भीतर संरचनात्मक मुद्दों की ओर मोड़नी चाहिए. हमेशा नौकरी से निकाले जाने के खतरे तथा बेरोजगार और अल्परोजगार वाले पत्रकारों की अधिक आपूर्ति के कारण यह अपेक्षा करना अवास्तविक है कि कार्यरत पत्रकार व्यक्तिगत जोखिम उठाकर व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह करेंगे.

पत्रकारों के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लगातार खड़ा रहा है प्रेस क्लब

मुंबई प्रेस क्लब ने आगे कहा, “हालांकि हम मीडिया के प्रति सरकार की तानाशाही प्रवृत्तियों से उत्पन्न चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, लेकिन राहुल गांधी द्वारा पत्रकारों को बार-बार निशाना बनाना भी उतना ही चिंताजनक है. उनकी बयानबाजी से यह चिंता पैदा होती है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह प्रेस से किस तरह पेश आएगी. मुंबई प्रेस क्लब लगातार पत्रकारों के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे वह सत्तारूढ़ दलों, मीडिया मालिकों या अन्य ताकतों द्वारा किया गया हो. इसलिए हम कामकाजी पत्रकारों के प्रति विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अड़ियल रवैये को गंभीर चिंता का विषय मानते हैं. मीडिया और लोकतंत्र को रचनात्मक संवाद और जवाबदेही की जरूरत है न कि खारिज करने वाली टिप्पणियों की.”

More Articles Like This

Exit mobile version