Mumbai News: तीन दिवसीय श्री विद्या लक्षार्चन समारोह का हुआ समापन, डिप्टी CM सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mumbai News: मुंबई गिरगाँव रोड स्थित नेमानी बाड़ी में युवा चेतना की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री विद्या लक्षार्चन समारोह का आज (25 दिसंबर) को समापन हो गया. इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनील शुक्रे, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के अलावा अन्य लोगों ने माता ललिता की आरती कर समापन सत्र का शुभारंभ किया.

भारत में रामराज्य की हो गई है स्थापना
समापन सत्र को संबोधित करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि भारत में रामराज्य की स्थापना हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब के हित में अद्भुत कार्य कर रहे हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहा है भारत माता का वैभव
वहीं डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि युवा चेतना के द्वारा आयोजित श्री विद्या लक्षार्चन से समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को शक्ति मिलेगी. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं. प्रभु राम का मंदिर हम सबको 22 जनवरी को मिलने वाला है. हमे नई आजादी मिलेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत माता का वैभव लगातार बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े: जीवन में तरक्की का सबसे बडा हथियार है शिक्षा: डा. दिनेश शर्मा

स्वामी सर्वेश्वरानन्द ने कहा कि माता ललिता और भगवान गणेश की कृपा से हमारा देश पुनः विश्वगुरु बना है. वहीं महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जस्टिस सुनील शुक्रे ने कहा कि आने वाला समय हमारे देश का है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की आज भारत के नेतृत्व में पूरी दुनिया खड़ी है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अद्भुत प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि घोड़ी और गजनी की संस्कृति के वकीलों को जनता ने आजीवन रिजेक्ट कर दिया है. प्रभु राम के समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. भारत 2047 व्याख्यान का शुभारंभ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, मुंबई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेल्लार, सांसद डा. श्रीकान्त एकनाथ शिंदे, इलाहाबाद हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति जस्टिस मंजु रानी चौहान, त्रिपुरा हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति टी अमरनाथ गौड़, महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनील शुक्रे, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

सांसद डा. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दिशा बदल दी. आज हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति जस्टिस मंजु रानी चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति के उत्थान के लिए देश में अद्भुत काम हो रहा है, तो वहीं महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनील शुक्रे ने कहा की सनातन ही सत्य है. इस दौरान समारोह में फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ और महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, संतोष पांडेय,सर्वेश शाही,पवन त्रिपाठी,उदय प्रताप सिंह,नरोत्तम बागी भी मौजूद रहे.

Latest News

Optical Illusion: इस तस्वीर ने कर दी लोगों के दिमाग की दही, हिम्मत है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए छाता

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को प्रतिदिन सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज...

More Articles Like This