Nagpur Violence: नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nagpur Violence: नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा (Nagpur Violence) के मुख्य आरोपी फहीम खान (Faheem Khan) के अवैध न‍िर्माण के खिलाफ नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. भारी पुलिस बल के साथ न‍िगम की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और अवैध न‍िर्माण को ढहाने की प्रक्रिया शुरू की. यह कार्रवाई नागपुर के संजय बाग कॉलोनी में स्थित फहीम खान के दो मंजिला मकान पर हो रही है, जो उनके पत्नी जहिरुन्निसा के नाम पर पंजीकृत है.

पुलिस हिरासत में है फहीम खान

फहीम खान को नागपुर दंगों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. वह पुलिस हिरासत में है. नगर निगम ने फहीम खान के अवैध निर्माण को लेकर उन्हें 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन जब वह इसे खुद हटाने में विफल रहे, तो अब प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया. उनके घर को ढहाने का काम सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

21 मार्च को नगर निगम ने जारी किया था नोटिस

नगर निगम ने 21 मार्च को नोटिस जारी किया था. इसमें कहा गया था कि 86.48 वर्ग मीटर में बना यह घर अवैध है, इसका नक्‍शा पास नहीं कराया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने 20 मार्च को इस घर का निरीक्षण किया और पाया कि यह निर्माण महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना अधिनियम, 1966 का उल्लंघन करता है. इसके बाद 21 मार्च को फहीम खान को नोटिस जारी करते हुए उन्हें ढांचे को स्वयं हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिससे अब प्रशासन को खुद कार्रवाई करनी पड़ रही है.

नागपुर शहर में लगाया गया था कर्फ्यू

इससे पहले, 17 मार्च को हुए दंगों के बाद नागपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हिंसा की घटना उस समय हुई जब अफवाह फैल गई कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर को कथित तौर पर जलाया गया. इस घटना के बाद शहर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी चेतावनी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा था कि नागपुर में स्थिति अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, और कर्फ्यू हटा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कानून इजाजत देता है, तो प्रशासन बुलडोजर चलाने से पीछे नहीं हटेगा. यह बयान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल के बारे में पूछे गए सवाल पर दिया था. फडणवीस का यह बयान तब आया, जब सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर से अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई पर पूरे देश में रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Up में योगी सरकार के 8 साल पूरे, जानें कौन-कौन से हुए बड़े काम

Latest News

चीन और अमेरिका के बीच छिड़ेगी जंग! ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच जिनपिंग का बड़ा बयान

China-India Relation: इन दिनों चीन और अमेरिका के बीच जबरदस्त जुबानी और व्यापारिक जंग चल रही है. ऐसे में...

More Articles Like This